अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मेरी क्रिसमस पर्व को भारतीय तरीके से मनाया गया ।
इसके साथ ही और प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 97 जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया ।
जानकारी के अनुसार 25 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘मेरी क्रिसमस डे‘‘ मनाया गया।
वीडियो
इस अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी जी ने स्टाफ तथा बच्चों के साथ केक काटकर बच्चों को खिलाया तथा बच्चों को अवगत कराया कि क्रिसमस या बड़ा दिन प्रभु ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है।
दुनिया की अलग-अलग जगहों पर क्रिसमस का त्योहार पूरे हर्षाल्लास के साथ मनाया जाता है। एन्नो डोमिनी काल प्रणाली के आधार पर यीशु का जन्म, 7 से 2 ई.पू. के बीच हुआ था।
मेरी क्रिसमस के अवसर पर सजावट के प्रदर्शन में क्रिसमस का पेड़, रंग बिरंगी रोशनियाँ, जन्म के झाँकी और हॉली आदि शामिल होते है।
सांता क्लॉज (जिसे क्रिसमस का पिता भी कहा जाता है) क्रिसमस से जुड़ी एक लोकप्रिय पौराणिक परंतु कल्पित शख्सियत है जिसे अक्सर क्रिसमस पर बच्चों के लिए उपहार लाने के साथ जोड़ा जाता है।
‘‘मेरी क्रिसमस डे‘‘ के अवसर पर पल्टूराम राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, गोविन्द राम जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, विनय मोहन तिवारी प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज दारीचौरा, संजय दूबे कोतवाल, नगर कोतवाली नें पूर्व प्रधानमत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण किया तथा द्धीप प्रज्जवलित किया।
तत्पश्चात् आये हुये अतिथियों का प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बैज लगाकर बुके देकर सम्मान किया तथा बच्चों ने स्वागत गीत गाकर आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम मे आये हुए मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पुरूस्कार वितरण भी किया, जिसमें क्रीडांग डड पुरूस्कार, भाषण प्रतियोगिता, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता तथा प्रथम चरण के परीक्षा में नर्सरी से कक्षा- 5 तक के छात्र छात्राओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये है उन्हें गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज मेडल देकर पुरूस्कृत किया गया।
पुरस्कार पाने वालोंं मे कक्षा-नर्सरी के अक्षत श्रीवास्तव प्रथम, काव्या पाण्डेय द्धितीय तथा सर्वेश शुक्ला तृतीय, एल0के0जी0 के एंजल सिंह प्रथम, स्वास्तिका मोदनवाल द्धितीय तथा मो0 जिसान तृतीय, यू0के0जी0 के आरूष शुक्ला एवं आकर्ष श्रीवास्तव प्रथम, श्रृया श्रीवास्तव एवं कार्तिकेय सिंह तृतीय, कक्षा-1अ से अनुष्का दूबे प्रथम, मरियम आबदीन द्धितीय तथा अभिराज पाण्डेय तृतीय, कक्षा-1ब से विराट श्रीवास्तव प्रथम, रत्नप्रिया द्धितीय तथा हर्ष श्रीवास्तव तृतीय, कक्षा-2 से आदित्य नरायन श्रीवास्तव प्रथम, श्लोक मिश्रा द्धितीय तथा शाहवी महमूद तृतीय, कक्षा-3अ से प्रांजल िंसंह प्रथम, स्वीकृति पाण्डेय द्धितीय तथा आर्कष मिश्रा तृतीय, कक्षा-3ब से वीरा जायसवाल प्रथम, अविरल श्रीवास्तव द्धितीय तथा मधुकर दूबे तृतीय, कक्षा-4अ से मानिक श्रीवास्तव प्रथम, तनमय श्रीवास्तव द्धितीय तथा स्नेहाशीष तृतीय कक्षा-4ब से दिव्यांश गुप्ता प्रथम, आस्था तिवारी द्धितीय तथा सौर्य राज शुक्ला तृतीय, कक्षा-5अ से अनन्या श्रीवास्तव प्रथम, उत्कर्ष सिंह द्धितीय तथा प्रीजोत मोदनवाल तृतीय कक्षा-5ब से उत्कर्ष कशौंधन प्रथम, अंशुमान तिवारी द्धितीय तथा नित्या शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
‘‘मेरी क्रिसमस डे‘‘ के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें नर्सरी एवं एल0के0जी0 के नन्हें-मुन्ने बच्चे ‘‘जिंगल बेल-जिंगल बेल‘‘ गीत पर सुन्दर समूह नृत्य, इसी क्रम में कक्षा-3, 4 एवं 5 के बच्चां नें ‘‘विस यू मेरी क्रिसमस‘‘ गीत पर समूह नृत्य, कक्षा-6 एवं 7 के बच्चों ने ‘‘क्रिसमस हिप पॉप‘‘ नामक गीत पर समूह नृत्य बहुत सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसको आये हुए अतिथियों नें भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसी क्रम में मरियम एवं सेन्टा क्लाज का फैंसी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अन्त में स्वास्तिका पाण्डेय नें ‘‘घुघरू टूट जायेगा‘‘ नामक गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया।
"मेरी क्रिसमस‘‘ के अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, एवं अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, उपाध्यक्ष शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), अशोक कुमार शुक्ला, ए0के0 तिवारी, टी0एन0 शुक्ल, मेराज अहमद, पूनम चौहान, राजमणि, लता श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, विश्वनाथ तिवारी, अखिलेश शुक्ला, कपिल निषाद, विश्वनाथ तिवारी, आकृष्ट शुक्ला, डी0डी0 पाण्डेय, शालिनी शुक्ला, तौफीक अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, आशुतोष मिश्रा, अशोक चौहान (पी0टी0आई0) वली आलम, राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज शुक्ला ने उपस्थित होकर ‘‘मेरी क्रिसमस‘‘ मनाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ