अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शनिवार को क्रिसमस डे के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभू ईशू को याद किया गया ।
तीन दिवसीय क्रिसमस डे 23 दिसंबर से जनपद बलरामपुर के डिजनी वर्ल्ड स्कूल से शुुुरू हुआ क्रिसमस फिएस्टा कार्यक्रम 25 दिसंबर को जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेशन किया गया ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 23 दिसंबर 2021 को सेंट जेवियर्स समूह के डिजनी वर्ल्ड स्कूल में क्रिसमस फिएस्टा का आयोजन शुरू किया गया ।
इसी क्रम में 24 दिसंबर को जेवियर्स समूह की सीनियर विंग में ‘’क्रिएटिव क्रिसमस’’ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा स्नोमैन, क्रिसमस ट्री, वेल इत्यादि क्रिसमस से संबंधित चीजों को बनाकर अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन किया बच्चों द्वारा बनाई गई चीजों को देखकर आने वाले अभिभावकों ने उन्हें बहुत सराहा ।
25 दिसंबर को प्रातः बच्चे बड़े उत्साह के साथ सेंट जेवियर्स में एकत्रित हुए । सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के स्वागत से हुआ ।
विद्यालय के हेड बॉय अनंत श्रीवास्तव एवं हेड गर्ल पुष्पा ने सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं विद्यालय सचिव एस पी आनंद का बैच लगाकर स्वागत किया और इसी क्रम में विद्यालय के डिप्टी हेड ब्वॉय व डिप्टी हेड गर्ल हर्षवर्धन एवं ईशा सिंह के द्वारा विद्यालय निदेशक सुयश कुमार व निदेशक मंडल की सदस्य इशिका का बैच लगाकर स्वागत किया गया ।
प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीरू टंडन के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गई ।
शाही किंग एंड क्वीन अंब्रेला के साथ विद्यालय के हेड ब्वॉय आनंद श्रीवास्तव एवं हेड गर्ल पुष्पा द्वारा ससम्मान स्कॉट करते हुए विद्यालय प्रांगण में लगी विभिन्न झांकियों का निरीक्षण करवाया गया ।
विद्यालय में टेबल्यू (झांकियां) का प्रदर्शन किया गया । इंकार्नेशन ऑफ जीसस के अंतर्गत म अनुराधा एवं एन के मौर्या द्वारा जीसस के जन्म का चित्र प्रस्तुत किया गया ।
गोसिपल आफ जीसस के अंतर्गत जीसस की शिक्षाओं का मनोहारी चित्र विद्यालय अध्यापक सुरेश ओझा, राजू व रीता शाह के द्वारा किया गया ।
रात क्रिसमस की हिंदी करेल्स के माध्यम से प्रियांशु, अविनाश, आरोही अंशिका सिंह ,अंशी, शुमेला , प्रियांशी अलका , अनुराग , हर्षित ,दीपक तिवारी इत्यादि ने सभी का मन मोह लिया ।
मदर मैरी ब्लेस अस - टेब्लू ( झांकी) को आबिर बसु, रजनी कौर के साथ-साथ मदर मैरी की भूमिका में दिशा व मृणालिनी पांडे ने मनोहारी प्रस्तुति की ।
विभा मिश्रा के द्वारा करीब डिस्प्ले किया गया । इन्हीं सब के मध्य धनंजय ,आदित्य सोनी आदिति मिश्रा ,जया ,हिमांशु मिश्रा, यशस्वी, शिवांशी, पवनी ,शुभ ने अंग्रेजी कोरल्स गाकर सभी का मन मोह लिया ।
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक डांस की प्रस्तुति भी की गई । जीसस की भूमिका त्रिदेव तिवारी ने निभाई । कार्यक्रम के इसी क्रम में विद्यालय प्राचार्य़ा डॉक्टर नीरू टंडन जी ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया ।
अनन्या सिंह के द्वारा इस विशेष सभा का संचालन किया गया । विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार, सह निर्देशिका सुजाता आनंद, सचिव एसपी आनंद, इशिका जी के साथ प्राचार्या डॉ नीरु टंडन द्वारा मोमबत्ती कैंडल जलाकर प्रार्थना सभा की शुरुआत की गई ।
बच्चों द्वारा विश यू मैरी ........इट्स क्रिसमस पर करेल्स गाए गए । इसी बीच वैभव सिंह व ईशांत सिंह तोमर सैंटा बनकर आए और बच्चों को उपहार व स्वीट बांटने लगे ।
बच्चों द्वारा सेंटा का जोरदार स्वागत किया गया । सेंटा द्वारा आशीष स्वरूप उपहार मैनेजमेंट कमेटी को दिया गया ।
रुचि सिंह साजिया सरफराज मैम एवं समन्वयक राजेश जयसवाल द्वारा कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई गई ।
समन्वयक रेखा ठाकुर संगीत टीचर ध्रुव , अमन , संजय सिंह तोमर, अखिलेश तिवारी, रवि प्रताप सिंह, आशीष, मनोज सर लईक अंसारी, रहमान, विशाल, राजू, काजल, रजनी ,रीता मैम, अनुराधा, स्वेता ने अपना अपना योगदान दिया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ