Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:बच्चे विद्यालयों में जो संस्कार एवं शिक्षा सीखते है वह आजीवन उनके सामाजिक जीवन का आधार बनती है: डीएम

स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन, विजयी प्रतिभागियों को डीएम ने किया सम्मानित 

 वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में चल रहे दो दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का समापन हुआ। 


इस अवसर पर स्काउट गाइड रैली में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मंगरौरा, शिवगढ़, लक्ष्मणपुर, पीबी इण्टर कालेज, जी0जी0आई0सी0 एवं जी0आई0सी0, पूर्व माध्यमिक विद्यालय छेमर सरैया, केपी हिन्दू इण्टर कालेज, महात्मा गांधी इण्टर कालेज बहुचरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रानीगंज आदि विद्यालयों के बच्चों ने विभिन्न मनमोहक झाकियॉ राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण सुरक्षा, भारत माता, झांसी की रानी, शारीरिक कौशल आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिसका वहां पर उपस्थित लोगों ने तालियॉ बजाकर काफी प्रशंसा की। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल सम्मिलित हुये और स्काउट गाइड रैली में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर डीएम ने सम्बोधित करते हुये कहा कि पिछले 2 वर्ष कोरोना महामारी के कारण विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित हुई तथा बच्चों को शैक्षणेत्तर गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त नही हुआ, यह खुशी की बात है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इस रैली के माध्यम से शैक्षणेत्तर गतिविधियांं के माध्यम से उन्हें सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। 


उन्होने कहा कि बच्चे स्कूल एवं विद्यालयों में जो संस्कार एवं शिक्षा सीखते है वह आजीवन उनके सामाजिक जीवन का आधार बनती है। 


इस रैली के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, देश प्रेम, स्वच्छता, पर्यावरण, जागरूकता, सद्भाव एवं टीम भावना से काम करने का कौशल विकसित हुआ है जिसे बच्चे सुखद स्मृति के रूप में अपने साथ लेकर जायेगें। 


उन्होने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुये कहा कि टीम में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है जीत-हार को स्वस्थ्य रूप से लेना चाहिये और असफल होने वाले प्रतिभागी को दुगुनी ऊर्जा से सफल होने के लिये अगले वर्ष प्रयास करना चाहिये।



जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द ने अवगत कराया कि इस रैली में 41 टीमों के 750 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। यहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मण्डलीय रैली में प्रतिभाग करेगें। 


इस अवसर पर राघवेन्द्र पाण्डेय सचिव स्काउट गाईड रैली की आख्या प्रस्तुत की।


इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अध्यक्ष स्काउट्स गाइड्स डा0 निशाकान्त ओझा, जिला आयुक्त स्काउट्स पीके तिवारी, जिला आयुक्त गाइड्स गीता यादव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, पीबी इण्टर कालेज प्रतापगढ़ सिटी के डा0 अनूप सिंह सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, स्काउट्स गाइडस प्रशिक्षक/कैडेट्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे