रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।गोण्डा जिले के तरबगंज ब्लाक के ग्रामप्रधानों के कारनामे रूकने का नाम ही नही लेरहे है हर जगह मोटी कमाई के चक्कर में नियमो को दरकिनार कर खुलेआम गरीबो के हक व सरकार की मंसापर पानी फेरा जारहा है।
कही पीएम आवास में अबैध वसूली,कही जेसीबी से सड़क पटाई,कही पीले ईटो का प्रयोग जो आम बात हो गयी है शिकायत पर कोई कार्यवाही नाहोने से ग्रामप्रधान बेलगाम हो गये है।और रोजगार गांरटी योजना की धज्जियां उडारहे है।
बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज विकाखन्ड के ग्रामपंचायत गभौरा गाँव के ग्रामप्रधान सड़क पटाई में खुलेआम रोजगार गांरटी योजना की धज्जियां उड़ा रहे है और मनरेगा मजदूर की जगह लखीमपुर के मजदूरो से सड़क की पटाई करवा रहे है।
जिससे मनरेगा मजदूरो के लिए सरकार द्वारा बनाई गयी योजना फ्लाप साबित होरही है।जिसकी जाँच नातो कोई जनप्रतिनिधि करता है नाही जिम्मेदार अधिकारी जिससे रोजगार गांरटी योजना हवाहवाई मोड़ पर पहुँच गयी है जहाँ मनरेगा मजदूरो को केवल कागज में काम देकर पैसा निकाला जाता है और सभी कार्य बाहरी लोगो से करवाया जाता है।
अब सवाल ये उठरहा है की मनरेगा मजदूरो को 100दिन का रोजगार कैसे मिल पायेगा उनके परिवार कैसे जीयेगे आदि सवाल है जो दबंग प्रधानो की भेट चढ़ रही है ।
यही नही मनरेगा सरकार की यैसी योजना है जो प्रधानो के लिए दुधारू गाय बनी हुई है।कमाई मोटी है।
क्या कहते है जिम्मेदार.
बीडीओ तरबगंज ने बताया की जानकारी नही है अगर यैसी बात है तो जाँचकर कार्यवाही करवाई जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ