एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति ने मांगो को लेकर आगामी पन्द्रह नवंबर तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
इसी क्रम मे गुरूवार को समिति के बैनरतले साधन सहकारी बैंक लालगंज के समीप कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता रामराज दुबे ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों मे नियोजित सचिव एवं कर्मचारियों मे विभिन्न मांगो को लेकर असंतोष के बावजूद सरकार उपेक्षा पर अमादा है।
उन्होनें समस्त पैक्स सचिवों एवं कर्मचारियों व माध्यमिक शिक्षको की भांति नियमित वेतन तथा पैक्स कैडर सचिवों को सहकारी निरीक्षक के प्रोन्नत दिये जाने पर जोर दिया।
सभा को संबोधित करते हुए अनिल मौर्या तथा चंद्रपाल यादव ने कहा कि मांगो की पूर्ति न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर आशीष मौर्या, धीरेंद्र सिंह, हरकेशचंद्र पाण्डेय, ज्ञानेंद्र सिंह, आलोक मिश्र, दिलीप, अरूण, रविशंकर आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ