आलोक कुमार बर्नवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत आज मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाकर विशेषकर युवा साथियो को जागरुक करने का कार्य किया गया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के शक्ति मणि त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में वेक्सीनेशन के प्रति विशेषकर युवा साथियो को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। युवा साथियो से स्वयं वैक्सीन लगवाने के प्रेरित किया जा रहा और साथ ही साथ युवा साथियो से यह अनुरोध भी किया जा रहा है कि वह अपने घर व मुहल्ले गांव के लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे जिससे की सभी को वैक्सीन लग सके अभी कुछ युवाओं व बुजुर्गों में यह भ्रान्ति व्याप्त है कि वैक्सीन लगवाने से किन्ही बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं उसी के निम्मित यह कार्यक्रम रखा गया जिससे कि लोगो की भ्रांति को दूर किया जाए और लोगो को यह बताने का भी कार्य किया गया कि वैक्सीन लगवाने से किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है और वैक्सीन लगवाने का कोई शुल्क नही बल्कि वैक्सीन बिल्कुल निःशुक है इस कार्यक्रम में आकाश चौरसिया व अमित राय समेत सैकड़ो लोगो ने वैक्सीन लगवाया जागरुकता कार्यक्रम में युवा मोर्चा के आशीष सिंह, अनुराग त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठी, दीपक यादव, सुनील अग्रहरी समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ