रजनीश/ ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विभिन्न नदियों में चीनी मिल द्वारा गन्दा व विषैला पानी छोड़े जाने की समस्या को लेकर तीन बिंदुओं का आजाद युवा विकास फाउंडेशन के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि बहराइच के चितौरा झील से निकलकर गोंडा के नवाबगंज स्थित सरयू नदी तक बहने वाली जीवनदायिनी टेढ़ी नदी में फैक्ट्री से छोड़े जा रहे गंदे व जहरीले पानी से जहां एक ओर नदी की सुचिता व स्वच्छता प्रभावित हो रही है। वहीं तमाम प्रकार के जलीय जीव का जीवन संकट में है। जिसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराकर नदी में छोड़े जा रहे अपविष्ट कचरा व गंदे पानी पर रोक लगाई जाए। हाईवे सहित अन्य सड़कों पर तथा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जगह-जगह छुट्टा जानवरों से जहां एक तरफ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा तमाम लोगों की जानें भी जा चुकी है तथा तमाम लोग घायल हो चुके हैं गांव में किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं। जिससे यह एक किसान के लिए किसी आपदा से कम नहीं है ऐसी दशा में छुट्टा जानवरों के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जानवरों को आश्रय केंद्र भेजवाने की व्यवस्था की जाए। वर्तमान समय में हो रही भीषण गर्मी और तपिश के बावजूद भी विद्युत विभाग की लापरवाही व उदासीनता के चलते विद्युत कटौती व लगातार हो ट्रिपिंग से आम जनमानस बहुत प्रभावित है तथा विद्युत विभाग के इस रवैया से आम जनमानस में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है ऐसी स्थिति में आम जनमानस को निर्धारित शेड्यूल के तहत विद्युत आपूर्ति कराए जाने की नितांत आवश्यकता है। फाउंडेशन द्वारा मांगी गई उपरोक्त बिंदुओं पर यदि 15 दिन में निस्तारित नहीं किया गया तो आम जनमानस के सहयोग से तहसील मुख्यालय पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में आजाद युवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह सूर्यवंशी, परसपुर विकास मंच अरुण कुमार सिंह, सुभाष सिंह, कीर्ति वर्धन मिश्रा, हर्षवर्धन मिश्रा, रिंटू सिंह, शिवपाल सोनी, दीपक मिश्रा, विवेक सिंह, विजय गोस्वामी, रोहित जायसवाल, अब्दुल अजीज आदि लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ