वासुदेव यादव
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महाराज के कृपा पात्र शिष्य पहलवान मामादास महराज द्वारा हनुमानगढ़ी निकट इमली बाग में 36 दिवसीय मां बंग्लामुखी जी की साधना करवाई जा रही है।
इसके आयोजक पहलवान श्री मामादास महराज व राकेशदास महराज ने संयुक्त रूप से बताया है कि सत्य साधना सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडेय गुरुजी व सत्यनारायण द्विवेदी मां गायत्री साधक द्वारा मां बंग्लामुखी जी की साधना यहां गत 19 जून से शुरू किया गया है।
इसकी पूर्णाहुति आगामी 24 जुलाई को विशेष महायज्ञ के साथ होगी। आयोजक मामादास पहलवान ने बताया कि इसकी पूर्णाहुति के दौरान 11 कुंतल आम की लकड़ी व 11 कुंतल हवन पूजन सामग्री लगेगा। यह आयोजन कई घंटों तक होगा। इसके बाद विशेष भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि मां बंग्लामुखी जी की साधना से हर काम सिद्ध होते हैं। मानव कल्याण, विश्व कल्याण व हनुमान भक्तों के कल्याण हेतु यह धार्मिक आयोजन यहां पर 36 दिनों का किया जा रहा है। इसके आयोजन से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष नियत समय पर यहां पर आयोजित किया जाएगा, ताकि मां बंग्लामुखी जी की साधना से सभी का कल्याण हो सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ