Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:नेटवर्क समस्या व साइट न चलने से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी न होने पर 15 जुलाई तक समय बढाने की मांग

 


रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। नेटवर्क समस्या व साइट न चलने से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी न होने पर  15 जुलाई तक समय बढाने की मांग की गई है। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ सीटू की पदाधिकारी मीनाक्षी खरे ने डीएम को भेजे गये पत्र में कहा है कि बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहायिकाओं के भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। आवेदन लेने की प्रक्रिया आनलाइन के माध्यम से की गयी थी इसकी अंतिम तिथि 6 जुलाई 2021 निश्चित की गई थी। इस भर्ती में गरीब परिवार की महिलाओं विधवा, परितक्यता, तलाकसुदा को वरीयता दिया जाना था। जिसमें इन महिलाओं को विधवा प्रमाण पत्र तलाक संबधित कागजात एवं बीपीएल होने के कागजात प्राप्त करवाना था। इतना ही नही अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के लिए मायके की रिपोर्ट लगना जरूरी है। तमाम आवेदिकाए दूसरे जिलों एवं दूसरे राज्यों की लड़की भी व्याह कर अपने अपने जिलों से आई है। उनके कागजात बनने में महीने लग जाते हैं। आवेदन की आनलाइन करने की तिथि 6 जुलाई रात्रि 12 बजे तक प्रभावी थी परंतु नेटवर्क में तकनीकी कमी होने के कारण या विभागीय साठ गांठ के चक्कर में 5 जुलाई दिन में ही युक्त वेबसाइट जिसमे आनलाइन होना था उस पर ओटीपी आना जाना बंद हो गया था। तथा आनलाइन प्रक्रिया बाधित हो गई थी। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन उप्र सीटू द्वारा मांग की गई कि इस प्रकार की स्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की आवेदन आनलाइन की प्रक्रिया कम से कम 15 जुलाई 2021 तक बढाई जाय। मांग करने वालों में मीनाक्षी खरे, सलमा परवीन, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजावती मौर्य, दिलीप शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष

आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन आदि शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे