दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोंडा।माता-पिता अपने बच्चे को पढ़ाने-लिखाने और उसे एक अच्छा भविष्य देने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। इस दिशा में अगर उन्हें अपने सपनों और इच्छाओं का भी बलिदान देना पड़े, तो उन्हें गुरेज़ नहीं होता। बेटे या बेटी की सफलता के लिए मां-बाप हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन आज हम जिस पिता के संघर्ष और उसके फलस्वरूप बेटे को मिली सफलता की दास्तान पेश करने जा रहे हैं जी हाँ आपको बताते चले कि गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड छपिया के ग्राम पंचायत तेज़पुर के मसकनवा गौरा चौकी मार्ग पर तेज़पुर पेट्रोल पंप के पास चाय की दुकान चलाने वाले कनिक राम वर्मा के बेटे विनय कुमार को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। विनय वर्मा का सैफई के इटावा में सरकारी मेडिकल कॉजेल में दाखिला हुआ है। विनय के पिता कनिकराम का कहना है कि उनका सपना था कि बेटा डॉक्टर बनकर देश की सेवा करे। पिता कनिकराम
परिवार की आर्थिक हालात कुछ अच्छी नहीं थी और वह स्वयं ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है। चाय की दुकान चलाकर एक-एक पैसा जोड़ा है। बड़ी मेहनत से बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है। आज बेटे की इस सफलता से बेहद खुश हूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ