बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कलवारी शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनोद यादव व उ0नि0 जितेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.06.2021 को पशुओं की चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को दुबौला रोड पर एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास से दो अदद तमन्चा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 108/2021 धारा 147,148,149,307 IPC व मु0अ0सं0 109/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 110/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
(01) मो0 मुबारक पुत्र कैश मुहम्मद निवासी ग्राम बाबूहर्दी थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।
(02) रज्जाक पुत्र अब्दुल सलाम निवासी कसाईबाड़ा गड़गोड़िया थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
(03) प्रमोद सोनकर पुत्र शिवकुमार निवासी पाण्डेय स्कूल चईयाबारी थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
(04) विशाल पुत्र रामजियावन निवासी ग्राम पिपराजप्ती थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरणः
(01) 02 अदद तमन्चा 12 बोर
(02) 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
(03) 02 अदद खोखा कारतूस
(04) 01 अदद पिकअप गाड़ी संख्या UP 51 AT 4768
(05) 01 अदद मोटर साइकिल (बिना नम्बर)
(06) 04 अदद मोबाइल
(07) रुपये 9780/- नगद (नौ हजार सात सौ अस्सी रुपये)
घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 07.06.2021 को विगत दिनों मे जनपद में घटित हो रही है पशु चोरी की घटनाओं के अनावरण व सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज व प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी/ तलाश वांछित अपराधी थाना कप्तानगंज क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दुबौला रोड पर एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास दुबौला के तरफ से पिकअप गाड़ी व मोटर साइकिल से कुछ पशु चोर आ रहे है जिस पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज व प्रभारी स्वाट टीम मय पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा एकटेकवा बाजार से करीब 500 मीटर पहले तालाब पुलिया के पास थे कि दुबौला के तरफ से आती हुई पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा ब्रेक लगा दिया गया। सभी लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगे, भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया गया लेकिन संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेर कर आवश्यक बल का प्रयोग कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि हम लोग रात्रि के समय इसी पिकअप गाड़ी संख्या UP 51 AT 4768 से दूर-दूर तक जाकर गाय-भैस आदि की चोरी करके इसी पिकअप मे लाद कर जानवर मण्डी खलीलाबाद व जुबेरगंज अयोध्या में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते है । दिनांक 17.03.2021 की रात्रि हेलवईया थाना परसरामपुर से एक भैस व उसका बच्चा तथा दिनांक 07.04.2021 की रात हम लोगों द्वारा ग्राम श्रृंगीनारी गौशाला थाना परसरामपुर से दो भैस चुराकर जानवर मण्डी खलीलाबाद बेच दिये थे जिससे प्राप्त रुपया 1,07,000/- (एक लाख सात हजार रुपये) को आपस मे हम लोगो द्वारा बांट लिए थे और दिनांक 07.06.2021 को हम लोग पशुओं की चोरी करने जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ