इमरान अहमद
मनकापुर गोण्डा: कहते हैं भाई बहन का प्यार उम्र भर कायम रहता है,लाखों बाधाएं आने के बाद भी इन रिश्तों में कभी दरारें नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के जनपद गोण्डा के रहने वाले एक भाई ने,जहाँ उसने राखी का फर्ज निभाते हुए ज़िंदगी से जंग लड़ रही अपनी बहन को किड्नी देकर जान बचा ली है।भाई:अभिषेक तिवारी
कुड़ासन बाजार के रहने वाले सहायक विकास अधिकारी( पंचायत) सतीश तिवारी की 26 वर्षीय पुत्री कुमारी अभिसारिका तिवारी जो नोयडा के एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करती है।बीते महीने में उसकी अचानक तबियत खराब हो गई।परिवार वाले उसको नोयडा से घर ले आए।और वहीं समुदायिक स्वास्थ केंद्र मनकापुर में दिखाया।स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहाँ गंभीर हालत देख और ज़्यादा राहत ना मिलने पर डाक्टरों ने वहां से भी लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन द्वारा जब लखनऊ के एक निजी अस्पताल में जाँच कराया गया तो वहाँ पता चला के लड़की का लीवर पूर्ण रूप से फेल है।बहन:अभिसारिका तिवारी
इसके बाद परिजन अभिसारिका तिवारी को आनन-फानन में मेदान्ता हॉस्पिटल गुरुग्राम में ले जाकर भर्ती करा दिया।जहां चिकित्सकों के परामर्श के बाद अभिसारिका तिवारी के छोटे भाई अभिषेक तिवारी ने अपनी बहन की जिंदगी बचाने के लिए अपना 50 प्रतिशत लीवर डोनेट कर दिया।सर्जन डाक्टर एके स्वैन की देखरेख में आठ डाक्टरों की टीम के साथ करीब 13 घंटे चले ऑपरेशन के बाद अभिसारिका तिवारी को नई जिंदगी मिल गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ