Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:टीन शेड के नीचे सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, हडकम्प


एस के शुक्ला
 प्रतापगढ़। घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहे युवक की आधी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ समेत भारी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्कॉट की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत छानबीन की।
मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाली के असरही निवासी ज्ञानचंद्र पाल का परिवार अनेहरा गांव के ननिहाल मे रहता है। रविवार की रात ज्ञानचंद्र का बाइस वर्षीय पुत्र हरकेश पाल खाना खाने के बाद घर के सामने बने टीन शेड मे सोने चला गया। उसकी मां बचना देवी घर के भीतर सो रही थी। बताया जाता है कि आधी रात के करीब किसी ने गोली मारकर टीन शेड के नीचे सो रहे युवक की हत्या कर दी। सुबह युवक का शव चारपाई पर लहूलुहान देख परिजनों व ग्रामीणों मे हडकंप मच गया। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश द्विवेदी व सीओ जगमोहन सिंह समेत लालगंज कोतवाली प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया दलबल के साथ यहां पहुंच गये। पुलिस ने छानबीन मे पाया कि युवक के सीने मे गोली लगी थी। गोली जिस स्थिति में उसे लगी थी उसे संदिग्ध मानकर पुलिस ने तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान शव से कुछ दूरी पर लकड़ी के नीचे तमंचा व कारतूस बरामद हो गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्कॉट की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन छानबीन के दौरान कुछ खास जानकारी नहीं मिल सकी। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मृतक की मां बचना देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। उधर पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। पुलिस की जांच मे हत्या व आत्महत्या समेत अन्य बिंदु भी शामिल है। पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत मे भी लिया गया है। इस बारे मे प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है और मृतक के मोबाइल का सीडीआर भी मंगाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे