रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पांच दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों की सुधि लेने के लिए अब तक कोई नही पहुंचा। अब ग्रामीण धरने को वृहद रूप देने की योजना बना रहे हैं। बिना सड़क की पटाई कराये ही श्रमिकों के खाते में मजदूरी भुगतान करने का मामला गम्भीर होता जा रहा है। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर अधिकार समन्वय मंच के राष्ट्रीय संयोजक नेता महेश सिंह धरना स्थल पहुंचे। और समर्थन करते धरने में शामिल हुये। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर से जुड़ा है। यहां शीशामऊ खड़ंजा मार्ग से काली माता स्थान तक व कृष्ण कुमार के बाग से कंजेमऊ सम्पर्क मार्ग तक सड़क की पटाई कराया जाना श्रमिकों के खाते में 1 लाख 60 हजार 398 रुपये मजदूरी के रूप में भुगतान किया गया है। धरने का समर्थन करते हुये नेता महेश सिंह ने कहा कि यदि तीन दिवस के अंदर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नही हुई तो वृहद पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जायेगा। उन्होंने कुछ अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क करके अवगत भी कराया। जिस पर कहा गया कि एपीओ के अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी। ग्रामीणों का आरोप है कि दोषियों द्वारा रात्रि के समय सड़क पर चोरी से मिट्टी डालने का प्रयास किया जा रहा है। रामनरेश तिवारी, शैलेन्द्र कुमार तिवारी, सोनू शुक्ला, राजेश तिवारी, शिवम, राजेश, शीतला प्रसाद शुक्ल, सूरज तिवारी आदि धरने पर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ