ओ पी भारती
वजीरगंज : क्षेत्र के मंझगवां में जिला पंचायत द्वारा नवनिर्मित कांजी हाउस का गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष केतकी सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया।अध्यक्ष प्रतिनिधि नान बच्चा पांडेय ने बताया कि इस कांजी हाउस का निर्माण चतुर्थ राज्य वित्त आयोग वर्ष 2018-19 की निधि से किया गया है।जिसकी लागत 17.27 लाख रुपये है। पचासों वर्ष पूर्व से यह कांजी हाउस संचालित था।जो जीर्ण-शीर्ण हो गया था व संचालन बन्द था।इस कांजी हाउस के बन जाने से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा।इस अवसर पर अभियंता अभय सिंह,जिला पंचायत सदस्य रणजीत सिंह 'बबलू',सांसद प्रभारी तरबगंज विधान सभा क्षेत्र सूर्य नरायन मिश्र,विशाल सिंह,आशीष यादव,राज कुमार यादव,उदय प्रताप सिंह,रमेश उपाध्याय,राधिका,मिंटू मिश्र,संजय तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ