रजनीश कुमार
करनैलगंज(गोंडा)। विगत दो सप्ताह से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव शुक्रवार को सरयू नदी में उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त भी प्राप्त कर ली है। दो सप्ताह पूर्व ही कटरा घाट पुल पर एक साइकिल, गमछा व चप्पल लावारिस हालत में मिली थी। तभी से लोगों को सरयू नदी में किसी के डूबने की शंका जताई जा रही थी। मगर पुलिस ने पुल पर मिले सामान को कब्जे में ले लिया मगर नदी में तलाश नही कराया। शुक्रवार को शव मिलने के बाद एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। तहसील क्षेत्र के परसपुर थानांतर्गत अकोहरी गॉंव निवासी बच्चालाल पुत्र हीरालाल विगत 25 दिसम्बर से घर से गायब थे। परिजनों द्वारा इसकी गुमसुदगी परसपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। तमाम खोजबीन के बाद उसकी कोई जानकारी नही हो पाई। इसी दौरान शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव कटरा घाट स्थित सरयू नदी में उतराता दिखाई पड़ा। जिसकी शिनाख्त बच्चालाल के रूप में हुई। मामले की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह तथा अपराध निरीक्षक विनय यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अपराध निरीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसके गायब होने की गुमसुदगी परसपुर थाने में दर्ज है। शिनाख्त हो चुकी है। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ