कृष्ण मोहन
मनकापुर गोंडा: क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पटरी से उतरते हुए पूर्व के सरकारों के पद चिन्हों पर चल पड़ी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता पड़ रही भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रहे हैं|
विद्युत उपखंड मनकापुर ग्रामीण से आपूर्ति होने वाली विद्युत सप्लाई पूर्व के सरकारों के कार्यकाल के जैसे आपूर्ति कराई जा रही है| जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में विद्युत व्यवस्था को लेकर निराशा हो चली है|
आंख मिचोली करती है लाइट
विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही आपूर्ति बाधित हो जाती है, जो महज आंख मिचौली करने जैसा होता है| रात 10:00 बजे के बाद वही लाइन एक से डेढ़ घंटे में ट्रिप करती है| इस दौरान मध्यरात्रि के बाद लाइन ट्रिप हो जाने के हालात में एस एस ओ के सो जाने पर क्षेत्र की बिजली सुबह तक गुल रहती है|
मुखिया विहीन हो जाता है विद्युत उपकेंद्र
बताते चलें कि मनकापुर ग्रामीण विद्युत उप केंद्र के एसडीओ का कार्यवाहक पदभार धानेपुर एसडीओ के पास होने के कारण दोनो स्थानों पर रहना ना मुश्किल है लेकिन एसडीओ के अतिरिक्त उप केंद्र से विद्युत संचालन के कार्य की जिम्मेदारी का निर्वाहन करने वाले जेई दिन डूबने से पूर्व ही पावर हाउस से फरार हो जाते हैं. जबकि नियमानुसार जेई को उप केंद्र पर ही रात्रि विश्राम करना होता है जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल रह सके |
आपूर्ति के दौरान लाइन बाधित कर प्रतिदिन होता है रिपेयरिंग
विद्युत आपूर्ति बहाल होने के दौरान विद्युत रिपेयरिंग के नाम पर पूरे फीडर की लाइन को बाधित कर दिया जाता है, जबकि लाइन पर कार्य करने के लिए बनाए गए व्यवस्था टी आफ का उपयोग ना किए जाने से पूरा फीडर अंधेरे में डूब जाता है , यदि जगह जगह पर बने टी आफ व्यवस्था का उपयोग कर लाइन पर रिपेयरिंग कार्य किया जाए तो पूरे फीडर की विद्युत व्यवस्था एक साथ फेल नहीं होगी|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ