पशु बध के औजार चाकू (छूरा) बांका एक अदद मोटर साइकिल व मांस बरामद
राजकुमार शर्मा
बहराइच :-एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर चाक चौबन्ध करने में जुटी है तो दूसरी ओर कुख्यात तस्कर,माफियाओ ,के हौसले भी पास्त होता नही दिख रहा है।एक के बाद एक पुलिसिया कार्यवाही होती है फिरभी सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसे अराजक तत्व हमेशा सक्रिय रहते है।
वीडियो
6
गौरतलब है कि विगत दिवश कोतवाली रुपईडीहा के रंजीत बोझा गांव में एक गोवंशीय बछड़ा को काट कर मंशा बेचते हुए आठ अराजक तत्वों को पुलिस ने ग्रिफ्तारी करने का दावा किया। इतना ही नही बल्कि मौके से एक मोटरसाइकिल ,गौवंश में प्रयुक्त छूरी व गौवंश मांश भी बरामद हुआ। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के कारण मैं अपनी टीम के साथ से ग्राम रंजीतबोझा पहुचा तो ग्राम के उत्तरी छोर पर स्थित हनीफ के घर के पास देखा गया तो गांव में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। चूंकि ग्राम सभा हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग आवसित है लोगो को शान्त कर मौके पर उच्चाधिकारीगणों को सूचित कर हनीफ के घर पहुचा तो देखा तो आंगन में 03 पुरुष व 01 महिला मौजूद है एक व्यक्ति लकडी का ठीहा पर बडे मांस को छोटे छोटे टुकडे में काट रहा है दूसरा व्यक्ति पहले से खोदे गये गढ्ढे में मांस के अवशेषो व लीवर आदि को डालकर मिट्टी में छिपाने का काम कर रहा है तीसरा पुरुष व एक महिला मांस के छोटे छोटे टुकड़ो को एक प्लास्टिक की बोरी में भर रहे है इस क्रिया कलाप को देखकर पूर्ण विश्वास हो गया कि उपरोक्त व्यक्ति अवैधानिक काम में संलिप्त है की हमराही पुलिस बल की मदद से समस्त व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ ताछ करने पर नाम वसीम उर्फ कुन्नू पुत्र हनीफ 2. सूरज पुत्र नसीर उर्फ लवडऊ 3.हनीफ पुत्र मजीद 4. मुन्नी पत्नी हनीफ 5. ताहरा पत्नी राजू 6. बानो पत्नी अमीन निवासीगण रंजीतबोझा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को समय करीब 04.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा भागे हुए व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए मौके पर अलग से टीम गठित कर रवाना किया गया तो नामित अभियुक्त अमीन पुत्र सिप्पुल उर्फ शाकिर हुसैन एंव काले खां पुत्र यासीन निवासीगण रंजीत बोझा थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को पंडितपुरवा पुलिया के पास समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा किये गये अपराध के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 294/2020 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व धारा 201/120बी/505(1)(b)/5050(1)(c) भादवि0 का अपराध पंजीकृत कर अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया। इस दौरान टीम में मौजूद निरीक्षक अपराध अमित कुमार तिवारी ,. उ0नि0 सतेन्द्र कुमार यादव ,. उ0नि0 अजय कुमार तिवारी ,.उ0नि0 उपेन्द्र कुमार सिंह , कां0 अजीत कुमार यादव ,. कां0 अरविन्द कुमार यादव ,. कां0 बीरेन्द्र कुमार गुप्ता , कां0 अश्वनी राज ,कां0 प्रदीप यादव , महिला आरक्षी प्रिंयंका देवी ,. महिला आरक्षी विजय लक्ष्मी वर्मा ,. रबीन्द्र कुमार , कां0 अजीत दुबे ,. कां0 सच्चिदानन्द यादव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ