ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। फिल्म अभिनेता-निर्देशक मोहित राज ने मॉब लिंचिंग रोकने के लिए भारत सरकार से सख्त कानून बनाने की अपील की है। मोहित राज ने सोशल मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार से कहा कि मॉब लिंचिंग के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए भारत सरकार को कठोर कानून बनाने चाहिए।
मोहित राज ने यहां कहा कि देश में मॉब लिंचिंग अब अपने नए भयावह रूप में यहां के निर्दोषों को अपना शिकार बना रहा है। इस सम्बंध में बच्चा चोरी के फ़र्ज़ी आरोप में बेगुनाह लोगों की हत्या करने से आज देश के लोगों में दहशत है। केंद्र सरकार से मेरा निवेदन है कि ऐसे गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए। मोहित राज ने फेसबुक लाइव माध्यम से महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा की किसी भी घटना को बिना जाने समझे सांप्रदायिकता के माहौल में उलझा देना अच्छी बात नहीं है। इस घटना को हिंदू बनाम मुस्लिम न करें। देश में सौहार्द बनाए रखें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ