महबूब अहमद
बभनजोत गोंडा: चांद के दीदार के साथ ही बरकतों का मां रमजान उल मुबारक का पहला रोजा शनिवार से रखा जा रहा है। शुक्रवार शाम को मगरिब की नमाज के बाद लोगों ने घरों की छतों से चांद के दीदार कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। रात को तरावीह में नमाज में सभी ने लांकडाउन का पूरा पालन किया। मस्जिदों में इमाम के अलावा अन्य सभी ने घरों पर ही नमाज अदा करते हुए और कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआएं मांगी। शनिवार कल सुबह सभी ने शहरी कर रोजा रखा। इससे पूर्व रमजान को लेकर लोगों ने लांकडाउन में बाजार में खुले चंद दुकानों पर सेहरी व रोजा इफ्तार की सामग्री खरीदी। रमजान की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम गांव में काफी रौनक रही। रमजान का चांद दिखाई देने पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के जिला अध्यक्ष रईस अहमद ने सभी क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी। श्री अहमद ने सभी लोगों से अपील किया कि घर पर ही इबादत करें और कोरोना महामारी के लिए दुआएं मागे की पूरे मुल्क को इस महामारी से जल्द से जल्द निजात मिले।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ