शिवेश शुक्ला
बस्ती:सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह-प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे-थाना अध्यक्ष पैकोलिया दुर्गा प्रसाद-ने राष्ट्रीय सेवा रसोई नारायण वाटिका बभनान का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान-भाजपा नेता प्रबल मालानी की इस कार्य के लिए सराहना किया,राष्ट्रीय सेवा रसोई अभियान का आधार है उत्साही युवाओं के समूह ने यह संकल्प लिया है कि किसी भी व्यक्ति वह कुटुंब को नहीं भूखा रहने देंगे।
राष्ट्रीय सेवा रसोई के तहत हर रोज लगभग 600 गरीब व असहाय व दिहाड़ी मजदूर में लंच पैकेट वितरित कर रहे,
इसी उद्देश्य के साथ अब तक नगर पंचायत बभनान के हर वार्ड में गरीब असहाय व दिहाड़ी मजदूर की सूची बनाकर परिवारों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है,
प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्मों के मुताबिक ईश्वर संसाधन देते हैं और जो ईश्वर की कृपा से मिला हो उसे ईश्वर की ही बनाई रचना के लिए उपयोग में ले आया जाए तो इसके बदले में जो संतुष्टि मिलती है वही असली सुख है
और कहा आपदा के इस दौर में जब व्यापक स्तर पर जरूरतमंद हो तो उनके सहयोग के लिए भी बड़ी संख्या में सक्षम लोगों को आगे आना होगा वो सझम हम जैसो के प्रयास से प्रेरित हो पाए हम और हमारी टीम का एकमात्र लक्ष्य यही है कि जब तक स्थित सामान्य नहीं हो जाती तब तक राष्ट्रीय सेवा रसोई अभियान कार्य जारी रखेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ