रिपोर्ट, तरीकत हुसैन सिद्दीकी
सेमरियावां, संतकबीरनगर। जहां पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से तबाह है और देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाकडाउन जारी है इस वजह से पशु पक्षियों को भी परेशानी हो रही है। जिसे कुछ लोगो ने आगे बढ़कर सेवा के लिए आगे आये है जिनके द्वारा पशु पक्षियों के लिये मसीहा बन गए है। इसके क्रम में सेमरियावां के अकबर शाह ने लाकडाउन के प्रारंभ दिन से ही वह कौओ सहित सभी पक्षियों को दस दिन से दाना डाल रहा है। शुक्रवार की सुबह का यह दृश्य दिखाई दिया,जब एक दुकानदार कौओ आदि पक्षियों को दाना डालता दिखाई दिया।
सेमरियावा चौराहे पर कोरोना वायरस के महामारी से बचाव हेतु लाक डाउन चल रहा है। इसके चलते गरीब मजदूर ही परेशान व बे बस नहीं है।बल्कि पशु पक्षी भी प्रभावित हैं। बीते 25 मार्च से रोजाना सुबह सुबह कौओं आदि पक्षियों के लिए दाना डाल रहे है। सेमरियावा निवासी अकबर शाह सुनसान सड़क पर सुबह सुबह पक्षियों के जमघट सड़क किनारे स्थित पेड़ बिजली के तार व छत पर कलरव करने लगते है। दूध विक्रेता अकबर जब सुबह दुकान खोलते है तो सबसे पहले दुकान से दाना लेकर सड़क पर डालते ही कौओं, पक्षियों की फौज कांव कांव करते सड़क पर जुट जाती है। सुनसान सड़क कौओं की फौज उनकी आवाज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। क्षेत्र में ऐसे ही बेजुबान पशु पक्षी के साथ साथ गरीब असहाय के लिए भी बहुत से लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ