आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर।कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब, मजदूरों व असहायों को हो रहा है। इस दिक्कत को दूर करने में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि भी आगे आकर समाज की मदद कर रहे है।
बताते चले कि इसी क्रम में मेंहदावल विकास खण्ड में भी गरीबो, मजदूर व असहायों के मदद के लिए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा व सांसद प्रतिनिधि चौधरी औरंगजेब द्वारा अनेको ग्रामपंचायत में राशन सामग्री का वितरण किया गया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने नंदौर, फतेहपुर, दुर्गजोत, खरवनिया , सोनौरा आदि में राशन वितरित करते हुए बताया कि आज विश्व समुदाय कोरोना वायरस के प्रकोप की विभीषिका को झेल रहा है। जिसमे अपना देश भी पूरीतरह से प्रभावित है। आज इसी आपात काल में देश के गरीब, बेसहारा लोगो के लिए हर आदमी को आगे आना चाहिए। जिससे किसी भी क्षेत्र में कोई भी परिवार भूखा न सो पाए। गरीबो की मदद करना ही सबसे शबाब का काम है। सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आसपास के परिवार पर नजर रखे। जहां पर कोई भी परिवार भूख आदि समस्याओं से पीड़ित हो तो उसे तत्काल मदद दे। गरीबो की सेवा करना ही परम धर्म है। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस राशन सामग्री में प्राप्तकर्ता अफरुनिशा, तवारक, लल्लन, दिलीप, झिनक, बेचन, सुभाष आदि ने चौ0 औरंगजेब को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर चौधरी औरंगजेब, दारा, कबाड़ी, गुलाम, अकबर अली, डॉ राकेश भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ