कृष्ण मोहन
गोण्डा:पुलिया के नीचे नवजात मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।सूचना पर पहुची डायल 112 ने नवजात को अपने सुपुर्दगी में ले आई।
गुरुवार को PRV-0856 पर सूचना मिली कि
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम बेहल्निया पाण्डाजोत (झिलाही) में सड़क किनारे पुलिया के नीचे नवजात शिशु पड़ा हुआ है जो कि देखने से कल रात में ही जन्मा प्रतीत हो रहा है। इस सूचना पर PRV-0856 के आरक्षी बलवन्त यादव संज्ञान लेते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक नवजात शिशु सड़क के किनारे पुलिया के नीचे जीवित अवस्था में पड़ा है। शिशु की हालत देखते ही PRV की महिला आरक्षी अंतिमा यादव व सरिता यादव ने बिना कोई समय गवाये तत्काल उसे कपड़े में लपेट कर तुरन्त अपनी गोद में उठा लिया। उस शिशु को कुछ हो न जाए इसके लिए बिना समय गवाए CHC मनकापुर में लाकर बच्चे का मेडिकल कराया, तत्पश्चात चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क कर चाइल्ड केयर होम गोण्डा के सुपुर्द किया।
वही लोग नवजात के पत्थर हृदय वाली माँ को कोसते हुए कहते है कि किसी कलमुँही माँ ने लोक लाज के भय से अपने कलेजे के टुकड़े को जन्म लेते ही दूर कर ममता को भी कलंकित किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ