Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मास्क लगाना किया गया अनिवार्य, लंच पैकेट के साथ दिए गए मास्क


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। कोरोना महामारी की विनाश लीला लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आदेश के बाद अब घर से बाहर निकलते समय  मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है । शासनादेश को देखते हुए अब कई संस्थाएं ऐसी हैं आगे आई हैं जिन्होंने लंच पैकेट के साथ-साथ मास्क भी वितरित करना शुरू कर दिया है । आज पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के अगुवाई में उप जिला अधिकारी नरेंद्र नाथ यादव तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह के साथ तमाम पुलिसकर्मियों ने जिला मुख्यालय के काशीराम आवास व वीर विनय चौराहा सहित कई स्थानों पर लंच पैकेट के साथ मास्क वितरित किए । पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील भी किया कि लॉक डाउन के दौरान घरों से बाहर ना निकलें। समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का अनुपालन करें। आवश्यक सेवाओं के लिए ही घर से बाहर आएं । घर से बाहर आते समय मास्क अवश्य लगाएं, यदि किसी के पास मास्क नहीं है तो वह अपने मुंह पर गमछा या कोई भी कपड़ा बांधकर ही बाहर निकले । ऐसा ना करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे