Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सिंचाई विभाग के नलकूपों पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां


बलरामपुर ।। पूरे देश में कोविड 19 से चल रही जंग के कारण लाक डाउन घोषित किया गया है । लाक डाउन के दौरान बाहर निकलने की मनाही है । यदि निकले भी तो सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना है, परंतु कुछ ऐसे भी दृश्य सामने आ रहे हैं जहां पर लाक डाउन की धज्जियां उडती हुई दिख रही है । सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते सरकारी नलकूपों पर जगह-जगह छोटे-छोटे बच्चे तथा उनके साथ बड़े लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए बगैर स्नान करते दिखाई दे रहे हैं।  

                  जानकारी के अनुसार इन दिनों  सिंचाई विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में  जगह जगह पर  सिंचाई संसाधन के रूप में नलकूप की व्यवस्था  की गई, जिससे फसलों की सिंचाई हो सके । इसके संचालन के लिए नलकूप ऑपरेटर की नियुक्त की गई है, जिससे  समय-समय पर  आवश्यकता अनुसार  नलकूप  को  चालू या बंद किया जा सके । आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी ने अपना तांडव मचा रखा है, जिसका उपचार केवल घरों में रह कर ही किया जा सकता है । इसके लिए एक तरफ पूरे देश में  जहां लॉक डाउन  के अनुपालन  में  शासन प्रशासन  पूरी तरह से  कटिबद्ध है वही  दूसरी तरफ  विकासखंड उतरौला अंतर्गत  उतरौला ग्रामीण  में लगे नलकूप संख्या 4UG जो मोहल्ला रफी नगर नगर में चांद मस्जिद के पीछे स्थित है, से आने वाले पानी  में  दर्जनों बच्चे  एक साथ होकर  नहा रहे हैं । इन्हें रोकने के लिए नलकूप पर  ना तो  नलकू आपरेटर उपस्थित है  और ना ही बच्चों के परिजन अपने बच्चों को  रोक रहे हैं । इससे  स्पष्ट हो रहा है कि कि इन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग  से कोई  मतलब नहीं है । अब ऐसे में कोरोना संक्रमण  से बचाव  कैसे हो सकता है यह एक यक्ष प्रश्न है । इस संबंध में फोन पर अधिशासी अभियंता  द्वारा  जानकारी लेने की कोशिश की गई  लेकिन  उनका फोन  नहीं उठा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे