Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संस्कार प्रज्ञा वर्धन एकेडमी के पहल की चहु ओर प्रशंसा


बच्चों के 3 माह की फीस व बैंन का किराया माफ करने का लिया निर्णय
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र के महुली चिलबिला स्थित संस्कार प्रज्ञा वर्धन एकेडमी विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीतू राजेश अग्रवाल ने सराहनीय कदम उठाते हुए विद्यालय के अभिभावकों को राहत देने का कार्य किया है। विद्यालय की प्रबंधक नीतू राजेश अग्रवाल  द्धारा दो  दिन पूर्व लिए गये निर्णय में स्कूल के छात्र व छात्राओ  की अप्रैल, मई-जून माह की फीस व गाड़ी का किराया पूर्ण रूप से माफ करते हुए बच्चों और अभिभावकों से कहा है कि यदि इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में हम लोगों को पूरी तरह से जब तक निजात नहीं मिलता तब तक घर में ही रहे और सुरक्षित रहे । यदि किसी भी तरह की आवश्यकता पड़े तो मेरे नंबर पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी। श्रीमती नीतू राजेश अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय हमारा परिवार है और परिवार में किसी भी सदस्य को यदि कोई समस्या है तो हम सपरिवार मिलकर उसका निदान करने का कार्य करेंगे। विद्यालय के इस निर्णय को लेकर अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है। विद्यालय के अभिभावक अधिवक्ता मनोज सिंह ने विद्यालय के द्वारा फीस माफ करने का किए गए निर्णय को सराहनीय पहल बताते हुए निर्णय की प्रशंसा के साथ ही विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज इस संकट की घड़ी में सारी दुनिया एक दूसरे के साथ हैं ऐसे में विद्यालय का भी सराहनीय पहल काबिले तारीफ है। अधिवक्ता मनोज सिंह ने कहा कि संस्कार प्रज्ञा वर्धन एकेडमी विद्यालय में जिस तरह निर्णय लिया लेते हुए अभिभावकों को इस संकट की घड़ी में राहत देने का कार्य किया है । ऐसे में समूचे जिले के अन्य  विद्यालयों को भी आगे आना चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे