शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की मंगरौरा टीम ने उतरास गांव के कहैनिया क्षेत्र की परी के कटे होंठ व तालु का सफल ऑपरेशन कराकर उन्हें नई मुस्कान दी है। आरबीएसके ब्लॉक के मंगरौरा में परी पुत्री सुनील कुमार 3वर्ष के होंठ एवं तालू कटे हुए थे ,आरबीएसके टीम ने उतरास के आंगनबाड़ी सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु गयी और स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्ची मिली जिसके होंठ कटे हुए थे ।
टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अरुण कुमार गुप्ता ने बच्ची का परीक्षण किया और पाया बच्ची के होंठ कटा एवं तालू जुड़ा हुआ है, जिसका आपरेशन कराना आवश्यक है । उन्होने टीम में इसके इलाज हेतु चर्चा किए और टीम के नेत्र परीक्षण अधिकारी सीएम शुक्ल के साथ बच्ची के निःशुल्क इलाज हेतु रणनीति बनायी और बच्ची के अभिभावक को समझाया इसका आपरेशन निःशुल्क हो जाएगा और उसे संदर्भित दिवस शनिवार को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ हेतु रिफर किया और इसके संबन्ध में अधीक्षक डा भरत पाठक को अवगत कराया । डा पाठक ने बच्ची के इलाज हेतु टीम को जिला अस्पताल भेजा जंहा शनिवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधक के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रयागराज हेतु संदर्भित कराया गया ,फिर टीम से प्रयागराज हॉस्पिटल से संपर्क कर बच्ची के कटे होंठ का निःशुल्क सफल ऑपरेशन कराया गया है।टीम में डा चेतना सिंह , एएनएम श्रद्धा मिश्रा औरआंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सहयोग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ