अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा डॉ तुलसीश दुबे के नेतृत्व में संयुक्त जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अवसर पर क्रांतिकारी विकास मंच के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया । रक्तदान कार्यक्रम में पातंजलि योग पीठ, बलरामपुर के संचालक अजय कुमार मिश्रा, बजरंगदल के पूर्व संयोजक रजत प्रकाश पाण्डेय, भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अक्षय शुक्ला व नेहरू युवा केन्द्र के योगेश तिवारी ने नेताजी की स्मृति में रक्त दान किया। क्रांतिकारी विचार मंच के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे व अजय मिश्रा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में महान राष्ट्रवादी नायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस का योगदान अद्वितीय था। हमने उनके तत्कालीन उदघोष "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजा़दी दूंगा" का अनुसरण करते हुऐ श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान किया। रक्तदाता रजत प्रकाश पाण्डेय, अक्षय शुक्ला व योगेश तिवारी ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में आजाद हिंदी फौज के संस्थापक "नेता जी" के योगदान से यह देश उऋण नहीं हो सकता। आज उनकी जयंती पर रक्तदान करना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर मंच के संरक्षक हरिबंश सिंह, संयोजक इन्दुभूषण जयसवाल , आलोक अग्रवाल , सरदार अमरजीत सिंह, अम्बरीष शुक्ल, अभिषेक कसेरा व एम एल के महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान छात्र परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र नारायण त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, शनि शुक्ला, विशाल, पंकज आदि कार्यकर्ता तथा ब्लड बैंक के डॉ श्याम, सी.पी. श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी व रवींद्र वाल्मीकि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ