अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में यूपी दिवस के आयोजन के संबन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर विकास भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्टालों के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायतीराज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कौशल विकास, आईसीडीएस विभाग, बैंक, मत्स्य, दुग्ध विकास, पशु चिकित्सा, एक जनपद एक उत्पाद, उद्यान विभाग, खादी ग्रामोद्योग, इ्फ्को, रेशम, गन्ना विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, के अधिकारियों को स्टाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा चयनित लाभार्थियों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्वीकृति पत्र दिलवाया जायेगा। सभी विभाग कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर लें। सभी विभागों के स्टालों पर योजना का बैनर व संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण भी किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी के अलावा पीडी अनिल कुमार, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, डीडी एग्रीकल्चर प्रभाकार सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार, डीसी एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी व अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ