सुनील उपाध्याय
बस्ती । विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर शिक्षित युवा सेवा समिति द्वारा मंगलवार को संस्था से जुड़े 50 से अधिक दृष्टिहीन व्यक्ति और पुर्नवासकर्मी सफेद छड़ी लेकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकले और जागरूकता का संदेश दिया। शास्त्री चौक से दृष्टिहीन सफेद छड़ी लेकर कलेक्टेªट एवं विकास भवन पहुंचे।
समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगों को समुचित अवसर मिले तो वे उपलब्धियों के अनेक कीर्तिमान गढ सकने में सक्षम है। समिति की ओर से केन्द्र, राज्य एवं सम्बद्ध संस्थाओं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के माध्यम से दृष्टिहीन दिव्यांगों को समुचित प्रशिक्षण, शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
छड़ी दिवस के मौके पर निकली यात्रा में मुख्य रूप से श्रीमती पूनम सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, रामजी शुक्ल, राघवेन्द्र मिश्र, राजकिशोर शुक्ल, अनुसुईया मिश्र, चांदनी त्रिपाठी, राजकुमार, कमलेश, रामसुरेश, चन्द्रेश्वर मिश्र आदि ने मार्ग दर्शन दिया। बताया कि सफेद छड़ी के प्रयोग से दृष्टि दिव्यांग स्वतंत्र रूप से भ्रमण करने, आत्मसुरक्षा, स्वतंत्रता एवं स्वालम्बन प्राप्त कर सकते हैं।
जागरूकता यात्रा में दृष्टि दिव्यांग राकेश सोनी, अमर सिंह, विकास, गुलाम गौस, प्रमोद, राम दिनेश, राकेश गोंड़ के साथ ही समिति के अनेक पदाधिकारी, विशेष शिक्षक, पुर्नवासकर्मी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ