Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने सघन टीवी रोगी खोज अभियान का किया स्थलीय निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर में चलाया जा रहे सघन टीवी रोगी खोज अभियान के पांचवें दिन अभियान का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने जिले में चल रहे अभियान की समीक्षा की। उन्होने कई स्थानों पर जाकर ड्यूटी पर लगी टीमों के कार्य का सत्यापन भी किया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट लेने के साथ साथ जिले में संचारी रोग के रोकथाम के लिए मौजूद जीवनरक्षक दवाईयों के स्टाक की जानकारी भी ली। 
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. ए.के. सिंह ने जिले मे ंचल रहे सघन टीवी रोगी खोज अभियान के दौरान रामपुर व बिशुनीपुर गांव और सदर नगर पालिका क्षेत्र के गदुरहवा व बलुहा मोहल्ले में जाकर डोर-टू-डोर चल रहे अभियान की हकीकत का निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण के दौरान लोगों को टीबी से बचाव की जानकारी दी। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जोकहिया का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र पर आए मरीजों से उन्हें यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने एसीएफ सर्वे के बारे में लोगों से बातचीत की। अस्पताल के लैब का भी निरीक्षण किया। संयुक्त निदेशक ने स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होने निरीक्षण के दौरान माना कि यहां के लोग टीबी जैसी गम्भीर बीमारी के प्रति जागरूक नहीं हैं जबकि सरकारी अस्पताल में इसकी जांच व दवाओं से लेकर उपचार तक सब निःशुल्क है। जागरूकता के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान वे घर घर जाकर लोगों को टीबी रोग से बचाव के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दें और मरीजों को उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सजीवन लाल से बताया कि जिले में सघन टीवी रोगी खोज अभियान चल रहा है। 23 अक्टूबर तक जिले में अभियान के तहत 18 सेक्टरों में 89 टीमों लगाई गई है। अभियान के दौरान जिले में 2 लाख 34 हजार 500 लोगों की जांच टीमों द्वारा की जाएगी। टीमें घर घर जाकर परिवार के हर सदस्य से बात कर टीबी रोगी की पहचान कर रही है। टीबी के लक्षण पाये जाने पर मरीज का उपचार तुरंत शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं। भारत सरकार निःश्चय पोषण योजना के तहत टीबी के सभी मरीजों को 500 रूपये भी देती है। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय रोग अविनाश विक्रम सिंह, संदीप यादव, अजीत चैहान तमाम विभागीय लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे