Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खून के चंद बूंदों से बच सकता है किसी के घर का बुझने से चिराग : सन्तोष भगवन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | जिला अस्पताल में लायंस क्लब इण्टर नेशनल के आयोजकत्व में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया |  शिविर का उद्घाटन सीएमओ एके श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया |  शिविर में  डॉ क्षितिज श्रीवास्तव ,अमित श्रीवास्तव , देवानंद सिंह ,अनिल विद्यार्थी, आनंद ,उत्कर्ष ,पुष्पांजलि शुक्ला, देश दीपक ,अजय कुमार, अमित शुक्ला ,संतोष पांडेय ,अभिनव सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सीएमओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि  रक्तदान महादान है। सभी अपने जीवन काल में कम से कम एक या दो बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए। उन्होने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने वाले की आयु 18 वर्ष से ऊपर और स्वस्थ शरीर के साथ ही वजन कम से कम 50 किलो होना चाहिए। इस मौके पर क्लब के रीजन चेयरपर्सन  सन्तोष भगवन ने कहा कि आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है। परोपकार करना वीरों का गहना है। इस नश्वर मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है | इस मौके पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ  इम्तियाज अहमद के साथ ही जोन चेयर पर्सन डॉ• पीयूष कांत शर्मा , लायंस क्लब गौरव की अध्यक्ष पुष्पांजलि शुक्ला ,राकेश शुक्ला, लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के  अनिल कुमार विद्यार्थी ,क्षितिज श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर ,राकेश श्रीवास्तव ,कृष्ण प्रताप सिंह, लायंस क्लब शक्ति की लक्ष्मी मिश्रा ,सचिव गीता मिश्रा , डा• अवंतिका पांडे ,लायंस क्लब अवध के अध्यक्ष संतोष पांडे, राजेंद्र शुक्ल दीनबंधु सहित आदि मौजूद रहे |  कार्यक्रम का आयोजन क्षितिज श्रीवास्तव कोऑर्डिनेटर के देखरेख में किया गया | शिविर  के अंत में सभी आगंतुकों के प्रति लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन चेयरपर्सन संतोष भगवान ने आभार व्यक्त किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे