बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। विकास खन्ड बेलहर कलॉ के बेलहर खुर्द के राजस्व गॉव प्राथमिक विद्यालय बभनी में प्रा0.आ0.कुसुमलता द्वारा पॉलीथिन मुक्त हुआ। विद्यालय प्रांगण विद्यालय के सभी बच्चों ने साफ-सफाई का संकल्प लिया। प्रा0 आ0 कुसुमलता द्वारा धुलाया गया बच्चों का हाथ। विद्यालय के प्रांगण को पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को पालीथीन प्रयोग करने के लिए पलास्टिक्स एवं होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी साथ ही विद्यालय के प्रांगण और खेलकूद के मैदान में पहले प्लास्टिक व पॉलीथिन से बनी वस्तुओं को साफ करने का संकल्प दिया गया। छात्र छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर पूरे विद्यालय के प्रांगण को पॉलिथीन से मुक्त किया बच्चों अध्यापिका प्रा0 आ0 कुसुमलता ने पॉलिथीन ना प्रयोग करने और विद्यालय को साफ-सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। बच्चों के अभिभावकों को भी पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए बताया गया प्रा0 आ0 द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि हाथ धुलने के बाद ही कोई भी वस्तु को प्रयोग करें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कुसुम लता, शिक्षामित्र रान्जूराय, ऑगनबाडी कार्यकात्री नीलम देवी, रासोईया मन्ती देवी, फुलमती देवी, मुन्नी देवी, आभिवक कैलाशी देवी, पर्वती देवी, ज्योति देवी, इन्द्रावती देवी, प्रभावती, सुराती देवी, मीरा देवी आदि आभिवक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ