सुनील उपाध्याय
बस्ती : कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती में इन दिनों सुगन्धित धान की नई वैराइटीज को यहां के जलवायु में उगाने पर शोध किया जा रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( आई ए आर आई ) नई दिल्ली द्वारा विकसित की गई कालानमक की आठ वैराइटीज को केंद्र में अलग लाइनों में रोपा गया है । कालानमक की इन वैरायटियों के विकास को देख कर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक खासा उत्साहित हैं। यहां रोपे गए किश्मों का अभी नामकरण नहीं किया गया है । केंद्र के विशेषज्ञ राघवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फसल तैयार होने पर अलग-अलग किश्मों के पैदावार के आधार पर किश्मों के कोड के आधार पर इसकी रिपोर्ट आई ए आर आई को प्रेषित की जाएगी । जिसके आधार पर आई ए आर आई इन किश्मों का नाम कोड के आधार पर डिक्लियर करेगा । उन्होंने बताया की यहां रोपे गए काला नमक की इन नई वैरायटियों के पौधों का विकास बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि
इसमें से जिले के लिए मुफीद पाई गई वैरायटियों को आने वाले दिनों में किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ