दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवा गोण्डा: छपिया क्षेत्र में अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के पुलिस टीम ने आधा दर्जन गांवों में छापे मारी कर हजारों लीटर लहन नष्ट कई भठ्ठियां भी तोड़ी।शराब बनाने वालो पर शिकंजा कसा। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने भौरहा, हथनी खास, नयनजोतिया, भवाजितपुर विश्वनोहर पुर गांव में दबिश दी गयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बनाने के लिए लहन तैयार करने की शिकायत मिली थी। तीन टीमें बनाकर ग्राम भौरहा, हथनी खास, तथा नयनजोत में पुलिस फोर्स को भेजकर मौके पर पहुंचकर दबिश दिया गया कुछ लहन तैयार करने के उपकरण भदेली व पतीलो को मौके पर नष्ट कराया गया। गांव के किनारे खेत की मेड़ो व अन्य स्थानों पर खोजबीन की गयी तो कई स्थानों पर प्लास्टिक की थैलियों में लहन भरा हुआ मिला। जिसको मौके पर ही नष्ट कराया गया। ग्राम भौरहा में 100 लीटर, ग्राम हथनी खास में 80 लीटर, ग्राम नयनजोत में करीब 120 लीटर कुल 300 लीटर लहन नष्ट कराया गया। बीट के पुलिस कर्मियों को हिदायत किया कि प्रतिदिन इन गांवों में भ्रमण करेंगे और किसी भी दशा में अवैध शराब का निष्कर्षण ना होने पाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ