अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी व उसका निस्तारण किये जाने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 62 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। एसडीएम ने नये व पुराने प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुये शीघ्र ही निस्तारण करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही समस्त विभागों के अधिकारियों को आइजीआरएस पोर्टल पर आनलाइन शिकायतों को निस्तारण समय से व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। इस अवसर पर अपर सीएमओ डा. कमाल अशरफ, तहसीलदार, अपर डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, पीडी अनिल कुमार, समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0सिंह, अल्पसंख्यक अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिलाप्रोबेशन, दिव्यांग, पिछडावर्ग, सहायक चकबन्दी अधिकारी गिरिराज सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
तहसील सदर बलरामपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में आयुक्त देवीपाटन महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा0 राकेश सिंह नेऔचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र कुमार यादव व तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य को तहसील को फरियादियों की शिकायते सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में मंडलायुक्त ने स्वयं फरियादियो की शिकायतें सुनी व संबन्धित अधिकारी को तत्काल शिकयतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुबह 09 बजे से 11 बजे तक प्रत्येक दिन कार्यालय में बैठे और आने वाले फरियादिया की शिकायते सुनें। मण्डलायुक्त नेे निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आए हुये शिकायती प्रार्थना पत्रों को आनलाइन पंजीकृत कर पारदर्शिता के साथ मौके की जांच कराकर सभी शिकायतों का निस्तारण कराये। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने पोर्टलों पर शिकायतों का निस्तारण समय से करते रहे। तहसील बलरामपुर में कुल 34 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 2 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार रोहित कुमार मौर्य व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला में संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला सभागार में एडीएम अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 64 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 7 का निस्तारण कर दिया गया। एडीएम ने नये व पुराने प्रार्थना पत्रों का अविलम्ब निस्तारण करने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार यादव, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ