आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। ग्रामीणों की जमीन पर जब गांव के ही मुखिया निगाह गड़ा लिए हो तो भला ग्रामीणों को किससे निष्पक्ष न्याय की उम्मीद रहेगी।
ताजा मामला महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर ग्राम पंचायत का है। जहां की एक पीड़िता महिला ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया है कि उसकी जमीन पर दबंग ग्राम प्रधान कब्जा कर रहे हैं शिकायती पत्र को तत्काल संज्ञान लेते हुए महुली पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाने की बात कही तो दबंग ग्राम प्रधान ने नेतागिरी का रौब दिखाकर पुलिस से ही आदेश मांगने लगे। हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि मुखलिसपुर की निवासी महिला सरिता देवी पत्नी हेमंत कुमार का आरोप है कि उसकी जमीन पर दबंग ग्राम प्रधान राम सजीवन अपनी दबंगई के बल पर उसकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जबकि पीड़िता महिला ने बताया कि उसका मामला सिविल जज जूनियर डिविजन में लंबित है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान एक राजनीतिक पार्टी का छठ भैया नेता है। नेतागिरी के बदौलत पीड़िता की जमीन पर पूर्व से ही निगाहें गढ़ आया था और बुधवार को पीड़िता की जमीन पर अचानक कब्जा करने लगा। जिसपर पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पीड़िता को पुलिस न्याय दिला पाएगी या दबंग ग्राम प्रधान पीड़िता की जमीन पर कब्जा कर लेगा.?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ