Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मूसलाधार बारिश ने छीन लिया आशियाना, परिवार पर टूटा कुदरत का कहर


बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। दुधारा थाना क्षेत्र के गजौली में हो रही बरसात से एक रहीशी छप्पर का मकान गिरा। छप्पर गिरने से लोग उसके नीचे दब गएं। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया। दो लोगों को हल्की चोटे आई। सूचना के बाद भी राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। लगातार हो रही मूशलाधार बारिश से दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजौली निवासी वाकर हुसेन पुत्र मुहम्द कशीर का रहीशी छप्पर का मकान उस वक्त गिर गया। बीती रात परिवार के लोग उसी मकान में सोए हुए थे तभी मकान अचानक गिर गया। वाकर हुसेन ने बताया कि हमारा पुराना मकान पहले ही गिर गया है जिसके कारण हम ईट की कच्ची दीवाल जोड कर उस पर छप्पर डाल कर परिवार सहित रहते थे। बीती रात करीब दो बजे हम और पत्नी तथा चार बच्चों के साथ इसी मकान मे सोए हुए थें कि अचानक पूरा छप्पर ऊपर गिर गया जिससे सभी लोग इसी के नीचे दब गए और शोर मचाने लगे। बच्चों का रोना और शोर सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हुए और हम लोगों को बाहर निकाला। मकान गिरने से वाकर और उसकी दो वर्षीय बेटी को हल्की चोटे आई हैं और घर के अन्दर रखे सभी सामान छतिग्रस्त हो गएं हैं। इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा तहसील प्रशासन को दिया जा चुका है पर समाचार लिखे जाने तक कोई कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा है जिससे ग्रामीणों में काफी रोष ब्याप्त है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे