बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। बेलहर खंड शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगौरा के प्राथमिक विद्यालय की दशा खराब हो चुकी है। बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए खतरनाक रास्ता तय करना पड़ता हैं। पोखरे के किनारे स्थित विधालय की चारदीवारी भी टूटी हुई हैं। बरसात मे स्कूल की छत से पानी टपकता हैं। अभिभावकों ने स्कूल की व्यवस्था ठीक नही होने पर बच्चों यहां भेजने से मना कर देने की चेतावनी दी है। अभिभावक बाबू राम, रामसुरेश, चंद्रिका, गुलाब, ओम प्रकाश, त्रिवेणी, सुरेश आदि ने बताया कि गरीबी के कारण हमारे बच्चे गांव के प्राथमिक विद्यालय मे बच्चे पढ़ते हैं। विधालय का रास्ता पोखरे से सटा होने के कारण सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती हैं। रास्ते के निर्माण के लिए कई बार जिम्मेदारों से सिफारिश की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया।विधालय के जिम्मेदार भी बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर नही है। हालत यही रही तो वे लोग बच्चों को इस प्राथमिक विधालय में भेजना बंद कर देगें। बच्चे रवि, आदित्य, लव कुश, सुजीत, रामकेश, जितेंद्र, अनुज, निशा, काजल, निशा ने बताया कि हम लोग बरसात के दिनों मे पोखरे के किनारे से डरते- डरते कही पैर फिसल न जाए स्कूल जाना पडता है। प्राधानाध्यापक रामबचन ने बताया कि विधालय भवन, चारदीवारी समेत अन्य समस्याओं से विभागीय अफसरों को अवगत करा दिया गया है। ग्राम प्रधान दिवकर उपाध्याय ने बताया की ब्लाक के अधिकारियों को कई बार लिखित अवगत करवाया दिया हू। उसके बाद भी ब्लांक के अधिकारी नही ध्यान दे रहे है। ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव रवि वत्स ने बताया की विधालय के रास्ता के लिए प्रस्ताव जिले पर भेज दिया गया है। जैसे दिशा निर्देश मिले गा वैसे तुरंत ग्राम पंचायत से स्कूल का रास्ते बनवाया दिया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ