■ बारिश ने छीन ली आशियाना, एक अदद आवास की मांग
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। सितंबर माह के बारिश ने जहां किसानों के फसलों को लाभ पहुँचाया वही गरीबो के ऊपर कहर भी बरसा रहा है। बताते चले कि मेंहदावल विकास क्षेत्र के ग्रामपंचायत बनकटा में अनेको कच्चे मकान इस बरसात में धराशायी हो गए। जिससे इन परिवारों के पास एक अदद छत भी छिन गई। आज केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबो को खुले दिल से प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्र के जिम्मेदारों ने इन परिवारों को आवास देने का जहमत नही उठाया गया। आज इनके पास पक्का मकान होता तो इस बरसात में बिना घर के परेशान नही होना पड़ता। बताते चले कि ग्राम पंचायत बनकटा निवासी सुशीला पत्नी देवेंदर व मोना पत्नी स्व0 अयोध्या का कच्चा मकान इस भारी बारिश में गिर गया। जिससे यह परिवार अब बेघर हो गया है। गनीमत रही कि यह परिवार इस कच्चे मकान के गिरने से कोई घायल नही हुआ। इनके द्वारा बताया गया कि हमारे घर पर बारिश की कुदृष्टि पड़ गई जिससे इस बरसात में हम बेघर हो गए। घर के अन्दर रखे सभी सामान छतिग्रस्त हो गएं हैं। जिससे हम लोग अब बहुत से दिक्कत को झेल रहे है। हम लोग शासन के योजनाओं का लाभ हमे भी दिया जाए जिससे हमारी सारी दिक्कत दूर हो जाये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ