■ बच्चो ने पूरे उत्साह से इस प्रतियोगिता में लिया भाग
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। मेंहदावल नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत के मिशन को सफ़ल बनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में हर आवश्यक कदमो को उठाया जा रहा है। जिससे हर नगर वासी स्वच्छता का पालन करते हुए स्वच्छ भारत मिशन को सहयोग देकर मेंहदावल नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में लाया जाए। जिसके लिए नगर पंचायत हर आवश्यक कदमो को उठाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बताते चले कि आज नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ अभियान को बल देने के लिये बच्चो से लेकर बड़ो तक मे जागरूकता लायी जा रही है। जिसके तहत आज मेंहदावल में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत देश मे अव्वल स्थान पाने के लक्ष्य को पाने एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मॉडल विद्यालय विद्यालय के बच्चो के बीच एक चित्रकला व निबंध लेखन की प्रतियोगिता नगर पंचायत मेंहदावल द्वारा करवाई गई। जिसमे मॉडल विद्यालय के 350 से अधिक बच्चो द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। आज के इस प्रतियोगिता को स्वच्छता ही सेवा व स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बैनर तले आयोजित किया गया। आज के इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर किया जाएगा। जिनमे प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। जिससे इन बच्चो को आगे भी इसीतरह हर कार्य करने में रुचि बनी रहे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमिला जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मोतीलाल जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वच्छ भारत) पंकज द्विवेदी, मॉडल विद्यालय प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, नगर पंचायत कर्मी गंगा यादव, गौरव कुमार, मिथिलेश कुमार, राजेश श्रीवास्तव, शिवपूजन, शिवसागर, सूरज, सिद्धनाथ यादव, रामप्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ