■ कार्यक्रम के माध्यम से विशेष अपील स्वच्छ रखें,स्वस्थ रहें
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। महावीर सिक्योरिटी सलूशन संस्थान के बैनर तले नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभासदों एवं गणमान्य लोगों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखने के लिए साफ सफाई रखनी चाहिए जिससे होने वाली बीमारियां नहीं होंगे साथ ही हमें स्वच्छ और सुंदर माहौल भी बना रहेगा। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि अधिशासी अधिकारी बिना सिंह ने कहा कि स्वच्छता को लेकर नगर पालिका लगातार मुहिम चला रही है और इस मुहिम में सभी वार्ड के सभासदों का भी सहयोग मिल रहा है लेकिन जरूरी यह है कि वार्ड के स्थानीय निवासी भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो इसलिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्यक्रम में बताया गया कि पूरे नगर पंचायत के घर घर जाकर कूड़ा गाड़ी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा और सूखा वा गिला कूड़े को लगाए गए डस्टबिन में ही डालें। साथी अभी जानकारी दी गई कि अब नगरपालिका क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी नगर के 10 वार्डों के प्रत्येक घरों पर दस्तक देकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी के द्वारा पूरा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों एवं गणमान्य लोगों को संस्थान के पदाधिकारी एवं नगर पालिका के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छता ही इंसान का जीवन है अपने आसपास स्वच्छ रखें,स्वस्थ रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ