वासुदेव यादव
अयोध्या।अयोध्या पुलिस के प्रयास से आज पुनः एक मानसिक रूप से बीमार व भटके व्यक्ति को मिला उसका परिवार गत 29 की रात लगभग 9 बजे जरिए फोन एक अज्ञात व्यक्ति को यस पेपर मिल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा पकड़ कर बांधने की सूचना पर मैं उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह प्रभारी चौकी दर्शन नगर मय उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप यादव व हे0का0दिनेश यादव के मौके पर पहुंचा ।उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया गया। उससे उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम उत्तम निषाद पुत्र पेशकार निषाद बता रहा था।पता पूछने पर मात्र कसया जिला कुशीनगर बता रहा और कुछ नहीं बता पा रहा था।उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं लग रही थी। उससे जगह जगह चोटें भी लगीं थीं । जिसे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के बाद उसे चौकी पर लाया गया। चौकी पर ही उसके खाने और रहने की व्यवस्था की गई। रात में सी पलान के माध्यम से हम लोग कसया कुशीनगर के लोगों से बात करने लगे। काफी प्रयास के बाद पता चला कि यह व्यक्ति ग्राम बिशुनपुर मगरूही थाना कसया का रहने वाला है। आज सुबह उसकी पत्नी से बात हुई तो वह रो पड़ी बताई की उसका पति भावनगर गुजरात में रहकर रोजगार करता एक सप्ताह पहले भावनगर से घर के लिए चला था। गोधरा तक बात हुई। फिर फोन बंद हो गया कोई संपर्क नहीं हो पाया। आज अपने परिवार के लोगों के साथ चौकी दर्शन नगर पर आकर अपने पति को पाकर खुशी से रो पड़ी, उसकी खुशी के आंसू देखकर, हम लोगों की आंखें भर आई।
वह अयोध्या पुलिस टीम को ढ़ेर सारी दुआएं व धन्यवाद देते हुए पति को साथ ले गयी। आज पुनः एक प्रयास के सफल होने पर बहुत ही खुशी की अनुभूति हो रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ