वासुदेव यादव
अयोध्या।जनपद अयोध्या में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामा स्वामी का जन्मदिवस।
इस अवसर पर मास के राष्ट्रीय अध्यक्ष टी एन मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार कोरी,अयोध्या जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सेन, माप प्रांतीय प्रवक्ता मेवा लाल यादव,माप प्रांतीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कंचन यादव,अर्जक संघ जिला अध्यक्ष फयाराम वर्मा, उमा शंकर यादव (फौजी),वैज्ञानिक आत्माराम वर्मा,वैज्ञानिक जादूगर सी बी पटेल, पत्रकार राजकरण वर्मा, पत्रकार अशोक कुमार वर्मा, माप महासचिव रमेश रावत, मास कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र नंद वंशी,माप राष्ट्रीय सचिव सन्तोष नन्द एवं अन्य बुद्धिजीवियों तथा विचारकों ने अपने अपने विचार रखे।
मास संस्थापक जेपी शास्त्री ने इस अवसर पर बोलते हुए बताया कि पेरियार साहब का जन्म पिछड़े वर्ग के पाल(गड़रिया) समाज में 17सितम्बर 1879 ई०को तमिलनाडु के इरोद नगर में हुआ था। अन्धविश्वास,पाखण्डवाद, अंध भक्ति तथा आडंबरवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। समाज के लोगों में मानवबाद एवं वैज्ञानिक चेतना लाने के लिए द ट्रू स्टोरी ऑफ रामायण इंग्लिश में लिखा ।इन्हीं की प्रेरणा से पेरियार ललई सिंह यादव ने इसका हिंदी अनुवाद सच्ची रामायण के रूप में किया। जिस पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चला,अंत में पेरियार ललई साहब की जीत हुई ।बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर भी इनसे प्रेरित थे।
राज्य के नीति निर्देशक तत्वों पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भारत के किसी भी कोर्ट में इसके लिए या इसके विरुद्ध रिट नहीं दायर की जा सकती है। यह सरकार का कर्तव्य है कि वह इनका पूर्णतया पालन करे तथा भारतीयों की सामाजिक,शैक्षिक तथा राजनैतिक विषमता दूर करे तथा शिक्षा एवं न्याय सुलभ करावे।
कार्यक्रम में संजय कुमार चौधरी,राम जन्म शास्त्री, विपुल पटेल,अखिलेश वर्मा, शालिकराम,जे पी वर्मा, खुशीराम,डॉक्टर भरत यादव,दीनानाथ पाल, राम राज गौतम,विनय कुमार गौतम,विवेक कुमार भारती, माप कोषाध्यक्ष रामकरन शास्त्री,गोली यादव,रामजी पाल,सुनीता देवी,शीला राजवंशी,रीता देवी,संध्या राजवंशी,डॉ राम जनक, देशराज,रविंद्र नाथ,जगन्नाथ विश्वकर्मा,माप जिला अध्यक्ष राज कुमार भारती, महासचिव संजय शर्मा, विनोद कुमार रावत,गंगा प्रसाद,सालिकराम बौद्ध, तथा अन्य सैकड़ों बुद्धिजीवी,पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मास प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार कनौजिया ने की तथा कार्यक्रम संचालन मास राष्ट्रीय सचिव अनंत राम यादव ने किया।कार्यक्रम का आयोजन मास की जिला इकाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मास के प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में आने का सभी बुद्धिजीवियों को परिवार सहित एवं हित मित्रों के आने का निमन्त्रण दिया गया जो कि 12- 13 अक्टूबर को गोरखपुर कौवा बाग में आयोजित किया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ