Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बसपा ने कार्यकर्ताओं संग लोकसभा चुनाव के बाबत किया बैठक





आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। चुनावी प्रचार के सिलसिला प्रारंभ होने में मात्र चंद्र घंटे ही बचे हुए है। उसके बाद सभी प्रत्याशी से लेकर पार्टी प्रचारक अपने पूरे दमखम को लगाकर चुनाव की नैया को पार लगवाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।


 जिससे हर पार्टी अपने उम्मीदवार के पक्ष में करने का प्रयास करती रहेगी। इसीक्रम में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक बैठक बसपा जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र राव के की अध्यक्षता में मेंहदावल नगर के सहारा बैंक से सटे परिसर में किया गया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि गठबंधन प्रत्याशी भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी को लोकसभा चुनाव के नामांकन के बाद अब सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से बूथो को मजबूत करने में जुट जाएं और लोगो को बसपा के पूर्व के विकासपरक नीतियों और भाजपा के दलित विरोधी छवि को उजागर किया जाए।



 सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि बसपा और सपा के गठबंधन से भाजपा की हालत खराब हो गई है। सभी लोग पूरे मेहनत से घोषित प्रत्याशी को जितवाकर बहन मायावती के हाथों को मज़बूत करे। इसतरह की अनेको बातो को जिलाध्यक्ष द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रिजेस कुमार, महबूब पठान, ओमप्रकाश कन्नौजिया, राममूरत तिवारी, रामचरन, यूसुफ अंसारी, डॉ शाबान सलमानी, राधेश्याम भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे