Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पेमेंट न मिलने पर कैमुना बैंक पर उपभोक्ताओं ने जड़ा ताला






राजेश चौधरी संवाददाता
सांथा, संतकबीरनगर। सांथा ब्लॉक के गनवरिया में स्थित कैमुना क्रेडिट आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड शाखा के सांथा स्थित कैमुना बैंक में दर्जनों लोगों का पैसे की अवधि माह पुरा हो गया है लेकिन कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। जिससे  सैकड़ों लोग एकट्ठा हो गए हैं और प्रदर्शन करने लगे।


 जिसमें बस्ती शाखा के जनरल मैनेजर आफताब आलम ने कहा कि सांथा चौकी में  चौकी इंचार्ज के सामने  उन्होंने कहा कि आरजी डी  एक्स के माध्यम से आगामी 10 तारीख तक जितने भी उपभोक्ताओं का पैसा फंसा हुआ है। वह सभी लोगों का पैसा चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन तब भी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के उपर विश्वास नहीं हो रहा है। क्योंकि     लगभग पांच महीने पहले से ही वादाखिलाफी कर रहे हैं। 


इसलिये यहां के उपभोक्ताओं के उपर विश्वास नहीं हो रहा है। सांथा चौकी इंचार्ज सुबाष मौर्य के छुट्टी पर होने के कारण थे राजेडिहां चौकी प्रभारी द्वारा सांथा कैमुना बैंक के बाबत समस्या पर बलराम पाण्डेय ने सभी उपभोक्ताओं को अश्वासन   10 मई तक को भुगतान देने  के लिए बात कही है। 


इस दौरान  इस्तेखार प्रधान, लोहरसन, अली अकबर प्रधान बेलवा मिश्र, ईश्वरचन्द्र, जितेन्द्र कुमार, बिंदू पाण्डेय , सुबास, हनुमान, कोईल यादव, सुरेंद्र, बृजेश  आकाश, सुनील, चन्द्रबहादुर  रिंकू, अजय, कुमार, नन्द किशोर, पूनम सतीश, प्रदीप कुमार, उमेश, शकील, अहमद सलाम, संतोष कुमार  नजरमोहम्मद, अर्जुन  मोहम्मद रफी़क समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे