अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राणि विज्ञान सेमिनार कक्ष में बुधवार को वैल्यू एडेड कोर्स कार्यशाला का विधिवत समापन हुआ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने समापन कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि वर्तमान में मूल्यों का ह्रास हुआ है। ऐसे में शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह इस दिशा में समुचित प्रयास करें। कार्यशाला के समन्वयक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 01 जनवरी को इस कार्यशाला को प्रारंभ किया गया था। 30 घंटे के इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को वैल्यू एडेड कोर्स के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया। मनिका मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। समापन कार्यशाला के दौरान कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ