अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। लोकसभा चुनाव सकुशल, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश व सामान्य प्रेक्षक डाॅ0 महेन्द्र कल्याणकर व गोण्डा प्रेक्षक राजेन्द्र विजयराव की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों को द्वितीय रैण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया । प्रेक्षक के निर्देश पर जिला विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव ने रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की ।
जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनपद के 1846 मतदेय स्थलों पर पांचवे व छठवें चरण का मतदान कराया जायेगा। पांचवे चरण में गोण्डा संसदीय क्षेत्र से जुड़े उतरौला विधानसभा में 06 मई को व श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र से जुडे़ बलरामपुर सदर, तुलसीपुर व गैंसड़ी विधानसभा में छठवें चरण का मतदान 12 मई को होगा।
चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए रिजर्व सहित 2032 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। 8128 मतदान कार्मिकों को पांच दिवसीय ईवीएम व वीवीपैट के संचालन का तरीका बताया जायेगा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण नोडल मतदान कार्मिक अमनदीप डुली की निगरानी में 05 दिवसीय प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी पीडी0 अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश चन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मनोज कुमार सिंह, परियोजना अर्थशास्त्री बीके0 श्रीवास्तव व डीएसटीओ ओंकार सिंह को सौंपी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ