मिशन स्थापना सप्ताह समारोह रैली का आयोजन 15 दिसम्बर को
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के स्थापना के 04 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य मे मिशन समारोह सम्पादित करने हेतु रणनीति र्निधारित करने के लिये विभिन्न विभागो तथा प्रशिक्षण प्रदाताओ के प्रतिनिधियो के साथ बैठक प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सोमदत्त मौर्य की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय पर बैठक आहुत की गयी। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) द्वारा यह र्निदेश दिया गया कि शासन की मन्शा के अनुरूप मिशन स्थापना सप्ताह समारोह दिनांक 15 दिसम्बर 2017 से 21 दिसम्बर 2017 तक आयोजित किया जायेगा। मिशन स्थापना सप्ताह समारोह का व्यापक उद्घाटन कलेक्टेªट से प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व ) द्वारा जन सामान्य के मध्य कौशल विकास की महत्ता का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु कौशल रैली को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इस रैली में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके/प्रशिक्षणरत लाभार्थी, कौशल विकास मिशन के दोनो एम0आई0एस0 प्रबन्धक, जिले में प्रशिक्षण का कार्य सम्पादित कर रहे प्रशिक्षणप्रदाताओ के प्रतिनिधि/केन्द्र संचालक उपस्थित रहेगे। इसके अन्तर्गत व्यापक जागरूक्ता के लिये नुक्कड नाटक, स्कूलो मे एम0 आई0एस0 प्रबन्धको द्वारा जानकारी/व्याख्यान स्किल कनेक्ट कार्यक्रम तथा मोबिलाईजेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा। स्किल कनेक्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे छात्रो को कौशल विकास केन्द्रो से जोडा जायेगा। बैठक मे जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभात कुमार मिश्रा, दोनो एम0आई0एस0प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह, कन्हैया लाल वैश्य, राजकीय आई0टी0आई0,राजकीय पाॅलाटिकनिक तथा जिले मे कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ